[the_ad id="217"]

खैरागढ़ निरीक्षक नीलेश पांडेय व आरक्षक डुलेश्वर साहू चुने गए कॉफ ऑफ द मंथ…

खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक  द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक से लेकर निरीक्षक पद के अधिकारियों को कॉप ऑफ द मंथ के रूप में चयनित कर प्रत्येक माह उन्हें प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देने की शुरूआत जनवरी माह से की गई है । इसका उद्देश्य चयनित पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन करना है। चयनित पुलिस अधिकारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत करते हुए, उक्त संबंध में प्रशस्ति पत्र दिया जाता है, जिसमें संबंधित का फोटो, उत्कृष्ट कार्य का संक्षिप्त विवरण, नाम, पद, पदस्थापना अंकित होता है। जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सूचना पटल पर चस्पा किया जाता है ताकि जिले के अन्य पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन तत्परतापूर्वक उत्कृष्ट ढंग से करने हेतु प्रेरित हों एवं पुलिसकर्मी स्पर्धा की भावना से अच्छे कार्य करने हेतु अग्रसर हों । इस पुरस्कार का मूल उद्देश्य पुलिसिंग के स्तर को उंचा उठाना है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मई माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को कॉप ऑफ द मंथ के रूप चयनित किया गया है। जिसमें गत माह को खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश पांडेय एवं आरक्षक डुलेश्वर साहू द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया।

आपको बता दें कि बीते माह को ग्रामीण क्षेत्रों में रात्री के समय आने जाने वाले राहगीरों से मारपीट करके उनसे असमाजिक तत्वों के द्वारा लूट पाट करने की घटना सामने आई थी। जिससे खैरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत समस्त राहगीरों में एक तरह से डर व्याप्त हो गया था।

 उक्त घटना की जानकारी  खैरागढ़ थाना प्रभारी नीलेश पांडेय को मिलते ही इन्होंने तत्काल अपनी तत्परता के साथ अपने क्षेत्रों के संदिग्ध सुनसान ग्रामीण मार्गों में निरन्तर देर रात तक अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ रात्री की गस्त को तेज करते हुए प्रारंभ कर दिया,  अंततः राहगीरों से मारपीट कर लूट पाट करने वाले सभी आरोपियों को टीआई द्वारा आखिरकार  धर दबोचा गया।  लूट के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने पर जिला एसपी द्वारा इन्हें कॉफ ऑफ द मंथ चुना गया है। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार साहू एवं एएसपी सुरेषा चौबे द्वारा सभी कॉफ ऑफ द मंथ के पुलिसकर्मियों को प्रस्सति पत्र, प्रदान किया गया है।

 

▪️राजनांदगांव एसपी संतोष कुमार सिंह एवं एएसपी सुरेषा चौबे द्वारा 

कॉफ ऑफ द मंथ चुने गए पुलिसकर्मी  निम्न इस प्रकार हैं ―

1. निरीक्षक निलेश पांडेय थाना प्रभारी खैरागढ़ – उत्कृष्ट पुलिसिंग कार्य व लूट के प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के फलस्वरूप ।

2. उनि आलोक साहू, थाना कोतवाली – सहारा चिटफंड के प्रकरण में फरार 02 आरोपियों की दिगर प्रांत से गिरफ्तारी हेतु उल्लेखनीय कार्य। 3. प्र.आर. 155 जी.सिरिल, थाना कोतवाली – सीएसपीडीसीएल के लॉकर्स को काटकर हुई बड़ी चोरी रकम 8,65,000/- रूपये की रिकवरी करने एवं नाबालिक लड़की को आरपीएफ टाटा नगर से समन्वय स्थापित कर सकुशल बरामदगी हेतु। 

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET