सरस्वती संकेत से कृष्ण कुमार सोनी की रिपोर्ट –
गँड़ाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलेगोंदी में कल रात करीब 9 बजे गँड़ाई से परपोड़ी की तरफ जा रहे दो बाइक सवारो को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिसे 112 की मदत से गँड़ाई हॉस्पिटल लाया गया , हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही पारस कोसरे की मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रिफर कर दिया गया है , मिली जानकारी अनुसार मृतक पारस कोसरे रिटायर्ड शिक्षक है अपने किसी काम से दोनों गँड़ाई आये थे और वापसी के दौरान उक्त घटना घटी , दोनों परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गोडमर्रा के निवासी है