[the_ad id="217"]

खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर अपने गृह ग्राम देवारीभाट के प्रथम क्षेत्र आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,


अपने गृह ग्राम देवारीभाट प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा का यहाँ की जनता व कार्यकताओं , ग्रामीण जन ने भव्य स्वागत किया।
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की की इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने गृह ग्राम देवारीभाट में प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती नीलांबर यशोदा वर्मा जी का यहाँ की जनता व कार्यकताओं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। महिला प्रतिनिधि एवं युवक कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ, हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर मालती चंदेल का सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।

इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक महोदया ने अपने उदबोधन में कहा मैं विश्वास दिलाती हूँ कि मैंने यहां की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करूंगी और जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगी। उन्होंने कहा ये जीत हमारी नही जनता की जीत है। जनता भूपेश सरकार पर विश्वास किया और मुझे इस क्षेत्र में सेवा करने का मौका दिया है। मैं यहां की जनता को भरोसा दिलाती हूं कि मुझसे जितना हो सकेगा यहां के लिए करूंगी और अगले 17 महीने में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास करने का प्रयास करूंगी। इस जीत के लिए सभी मतदाताओं का भी आभार प्रकट किया।तथा विधायक महोदया ने निर्माण कार्य शीतला मन्दिर में कंक्रीतीकरण , वार्ड नं 11 में मंच का जीणोद्धार,सहसपुर रोड में पुलिया निर्माण की घोषणा की।मंच को कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन, विभाष सिंह, शहर अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़ ने भी सबोधित किया। आभार ईश्वरी वर्मा ने किया।इस अवसर पर अतिथियों के अलावा किशन वर्मा सरपंच देवरी भाट ,मर्गरेंद्र सिंह गुड्डा, रविंद्र सिंह गहरवार ,देवल प्रसाद तिवारी सत्यवान वर्मा तुलाराम नेगी अलख राम बघेल ,सुखचैन साहू भरदा कला ,संत कुमारी वर्मा ,कावेरी वर्मा अमृत भाई सीताबाई चंद्रकला बाई ,विनायक रामपाल रामधन रमेश वर्मा,केवल दास मानिकपुरी ,दिगंबर पीतांबर राघवेंद्र वीरेंद्र दीपक अनुकूल प्यारी धूराम तुलसीराम शिवेंद्र ईश्वर अलख राम भूपेंद्र राजेश रोशन अजय साहू राकेश वर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET