◆जिला निर्माण के बाद खैरागढ़ मे यातायात पर ध्यान देने की जरूरत
खैरागढ़ ! खैरागढ़ अब बड़ा जंक्शन बनता जा रहा है। यहां लोगो के आवाजाही मे इजाफा हो रहा है। सबसे व्यस्ततम सड़क के रूप मे खैरागढ़ के जनपद पंचायत के सामने मेन रोड व इतवारी बाजार धमधा मार्ग उभरकर सामने आ रहा है। यहां लोगो का आवागमन ज्यादा है। इस जगह पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, पंजाब नेशनल बैंक , एलआईसी आफिस, एटीएम आईसीआईसीआई बैंक,जनता रेस्टोरेंट, अभिषेक स्वीट्स, व जनपद पंचायत का कार्यकाल स्थापित है। जहां रोजाना लोगो का आना जाना लगा रहता है। बस स्टैंड से पालिटेक्निक तक सड़क इतना जाम हो जाता है कि लोगो को चलने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
◆ पार्किंग का कोई व्यवस्था नही
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के अलावा दो रेस्टोरेंट ठीक सड़क से लगा हुआ है। इन प्रतिष्ठानों मे पार्किंग का थोड़ा भी व्यवस्था नही । बैंक मे लेनदेन करने आने वाले लोग गाड़ी को ठीक सड़क पर ही खड़ा कर देते। वहीं जनता रेस्टोरेंट व अभिषेक स्वीस्टस मे जलपान करने वाले लोग भी ठीक सड़क किनारे आधे रास्ते पर ही गाड़ी खड़ा कर देते है. जनता रेस्टोरेंट व अभिषेक रेस्टोरेंट वाले तो रोड के सामने बरामदा निकालकर और रोड को जाम कर दिए है। यानि मेन रोड पर संकरा एरिया मे और बरामदा निकालना समझ से परे है। इतना ही नही इन बरामदा के बावजूद लोग सड़क मे ही चारपहिया सहित अपने दोपहिया वाहनो को खडा कर देते है। इसलिए यहां जाम की स्थिति बन जाती है। इस जगह पर विभाग ने अभी तक कोई ठोस पहल नही किया है। और ना ही पालिका ने पार्किंग की व्यवस्था की है। स्थिति ऐसा ही रहा तो यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे व्यस्ततम इलाके पर कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ यातायात का उचित प्रबंध करें।
◆इतवारी बाजार भी बना व्यस्ततम इलाका
खैरागढ़ का सबसे बड़ा सब्जी मार्केट इतवारी बाजार मे तो बाजार अतरिया धमधा रोड़ पर जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। वही रविवार को बाजार का दिन रहता है जहां बडी गाड़ियों से साथ-साथ छोटी गाड़ियों को निकलने मे भारी परेशानी होती है। प्रशासन को चाहिए कि इस स्थान पर यातायात का समुचित व्यवस्था करे नही तो आने वाले समय मे और भी परेशानी बढ़ सकती है।
नगरपालिका से बात हुई है भीड़भाड़ वाले इलाकों मे यातायात को लेकर व्यवस्था बनाया जाएगा, जनपद के सामने ट्रैफिक जाम अक्सर होता है, वहां पर जल्द ही कार्यवाही किया जायेगा।
दिनेश सिंहा एसडीओपी खैरागढ़